युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने
Yuzvendra Chahal: स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्यों हैं. IPL 2025 के 31वें मुकाबले में KKR के खिलाफ चहल ने 4 विकेट लिए, जिससे पंजाब किंग्स ने 111 रनों को डिफेंड किया, जो IPL इतिहास का डिफेंड किया गया सबसे छोटा टोटल है. चहल ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी से मैच का रुख पलटकर पंजाब को जीत की ओर धकेला. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही चहल ने एक रिकॉर्ड भी नाम कर लिया. जिसके आस-पास कोई भारतीय नहीं है.
पंजाब ने रचा इतिहास
पंजाब किंग्स की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी था, जो पंजाब किंग्स ने बनाया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में मात्र 111 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में KKR 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही आउट हो गई और 16 रनों से मैच हार गई. IPL में इससे पहले सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिन्होंने डरबन में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर भी जीत हासिल की थी. डरबन में उसी सीजन में पंजाब किंग्स ने भी एक बार 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया था. लेकिन इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.
चहल ने नाम किया ये रिकॉर्ड
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल KKR के खिलाफ छाए रहे, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए. चहल ने KKR के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. IPL में किसी एक गेंदबाज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाफ इससे अधिक चार या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए गए हैं. इसके अलावा चहल ने IPL में अब तक 8 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने KKR के सुनील नरेन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतनी ही बार चार या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं. इस मामले में चहल के आस-पास कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.
IPL में सर्वाधिक 4+ लेने वाले गेंदबाज
- 8- युजवेंद्र चहल.
- 8- सुनील नरेन.
- 7- लसिथ मलिंगा.
- 6- कगिसो रबाडा.
- 5- अमित मिश्रा.
IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
- 36- सुनील नरेन बनाम PBKS.
- 35- उमेश यादव बनाम PBKS.
- 33- ड्वेन ब्रावो बनाम MI.
- 33- मोहित शर्मा बनाम MI.
- 33- युजवेंद्र चहल बनाम KKR.
- 32- युजवेंद्र चहल बनाम PBKS.
- 32- भुवनेश्वर कुमार बनाम KKR.