विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 में सम्मानित हुई दिग्गज विभूतियां
साधना एक्सप्रेस रीवा - साहित्यिक सांस्कृतिक जनों सहित शहीदों के परिवारों के प्रति सदैव सम्मान के कार्यक्रम आयोजित कर उनकी हौसला अफजाई के लिए कृत संकल्पित स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट टीम मुंबई के विष्णु मिश्रा द्वारा रीवा शहर में चार मार्च को दोपहर 12 बजे गीत संगीत के आडीशन व दूसरे सत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभूतियों के सम्मान के लिए विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड 2025 का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें विंध्य क्षेत्र के 35 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, युवराज दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर एवं स्पेशल चीफ गेस्ट उद्योगपति गुलाब शुक्ला रहे! विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन सिंह करमऊ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीधी, पूर्व विधायक सेमरिया के.पी. त्रिपाठी, अंकुल त्रिपाठी युवा उद्यमी, समाजसेवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष VFCA कलासंघ, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपालपुर के ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह द्वारा की गयी!
विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड और सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो का ये आयोजन रीवा के होटल लैंडमार्क में आयोजित किया गया! संगीत कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में बॉलीवुड सिंगर अरविंदर सिंह एवं वरिष्ठ लोकगायिका मणिमाला सिंह उपस्थिति रही! स्नेहा इवेंटस एंड मैनेजमेंट मुंबई द्वारा आयोजित, इंडियाज सिम्स गॉट टैलेंट रियलिटी शो का तीसरे दौर का ऑडिशन रीवा में आयोजित किया गया। इस दौरान विंध्य क्षेत्र की कई दिग्गज विभूतियां सम्मानित हुईं!
आयोजक विष्णु मिश्रा ने कहा कि आगामी आयोजन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भारत के गौरवशाली इतिहास में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले शहीदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विंध्य आइकॉनिक सोल्जर सम्मान दिया जाएगा! ये आयोजन उक्त कार्यक्रम की भूमिका में आयोजित किया गया है!
विंध्य आईकानिक बिज़नेस अवार्ड में जिन विशिष्ट जनों का सम्मान हुआ उनमें प्रमुख रूप से जीवेंद्र सिंह शिक्षाविद एवं मार्गदर्शक कोठारी ग्रुप रीवा, अंबुज त्रिपाठी शिक्षाविद, वरिष्ठ समाजसेवी, मीसाबंदी एवं साहित्यकार सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण डिगवानी दुष्यंत, समाजसेवी डी पी सिंह परिहार , डॉ. विनोद तिवारी रिदम म्यूजिक ग्रुप रीवा, मणिमाला सिंह बघेल संगीत, कृषि विशेषज्ञ पद्मश्री बाबूलाल दहिया, कवि व हिंदी विशेषज्ञ डॉ संतलाल रायबरेली , पलक केशवानी समाजसेविका, रंगकर्मी हीरेंद्र सिंह, उद्यमी सत्यभान सिंह, युवा समाजसेवी कवि एवं मंच उद्घोषक सिद्धार्थ श्रीवास्तव, वरिष्ठ संगीतकार रावेन्द्र मिश्रा रवि, योगगुरु आदर्श पाण्डेय, युवा उद्योगपति जयदेव ताम्रकार डायरेक्टर विंध्या बोर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड, कथक गुरु मॉडल अभिनेत्री सुनैना दुबे, शिक्षाविद एवं सोशल वर्कर श्रीमती अर्चना शुक्ला , सोशल वर्कर आलोक त्रिपाठी, कवि आशीष तिवारी निर्मल लालगांव रीवा, मोहम्मद अल साग़िल शिरीन खान चाइल्ड सोशल एक्टिविस्ट, इंजीनियर शेर बहादुर सिंह परिहार, योगागुरु सोहित योगी, सिनेमा कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे, माउंट एवरेस्ट विजेता विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित रत्नेश पाण्डेय, पर्वतारोही अंजना सिंह, पर्वतारोही कुलदीप पटेल, पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी, पर्वतारोही गौरी अरजरिया, शिक्षाविद आचार्य हीरेन्द्र गौतम विद्यासागर , मिस टीन इंडिया विनर 2024 सुश्री मिनाक्षी सिंह ,ब्रांड एम्बेसडर विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड, यशवंत पाण्डेय युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी, सिनेफोटोग्राफी नदीम खान डायरेक्टर आर्टली मुंबई, युवा समाजसेवी आशीष कुशवाहा , काष्ठ कलाकार बुद्धसेन विश्वकर्मा एवं सोशल वर्कर रामबली गुप्ता आदि शामिल है! कार्यक्रम के समापन पर स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट टीम मुंबई व विष्णु मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।