समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
साधना एक्सप्रेस नरसिंहपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर नीरज दुबे की अध्यक्षता व सुनील कोठारी के विशिष्ट आतिथ्य में समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सुविजिता होटल नरसिंहपुर में शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में 19 एवं 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
प्रशिक्षण में आनंद ने बताया कि किसी भी कार्य के निष्पादन व सम्पादन में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इससे कार्य में गति मिलती है और कार्य में गुणवत्ता के साथ कम समय में ज्यादा उपलब्धि तथा नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से कार्य पद्धति ग्राम विकास का प्रमुख आधार है। उन्होंने स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, नागरिक कर्त्तव्य एवं प्लास्टिक मुक्त विषय पर बताया से बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे ने मप्र जनअभियान परिषद द्वारा किये जा रहे जल व पर्यावरण संरक्षण- संवर्धन, नशा मुक्ति, गौपालन व उनका संरक्षण, विवाद मुक्त स्वावलंबी ग्राम के साथ स्वच्छता अभियान के कार्यों की सराहना की। सुनील कोठारी ने प्रशिक्षण का जीवन में महत्व के विषय बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से नवीन तकनीकों को सीखना और सिखाने में गुणवत्ता आती है। नवांकुर संस्थाएं प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी नवाचार से परीचित करायें।
जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने कार्यों एवं संरचनात्मक ढांचे को विस्तार से बताया। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग व साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपनिरीक्षक श्री अनिल अजमोरिया ने सायबर अपराध के बचाव व सावधानियों के संबंध में बताया। जनअभियान परिषद के जबलपुर संभाग के समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन ने नवांकुर संस्थाओं के कार्य व उनसे अपेक्षाएं पर विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण में ग्राम उत्सव, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्राम में शतप्रतिशत क्रियान्वयन, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक बैठकों के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का क्षमता वर्धन आदि विषयों के बारे में बताया गया। श्री विवेक सिंह ने सीएसआर फंड, स्थानीय विकास के बारे में बताया।