बी एस एल विद्यालय में हुए त्रि दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत

नगर की प्रतिष्ठित संस्था बी एस एल पब्लिक स्कूल में आज से तीन दिवसीय वार्षिक खेल गतिविधियों का शुभारंभ बड़े ही उत्साह के साथ हुआ। आज के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ, सरस्वती पूजन पश्चात ताइक्वांडो की विशेष प्रस्तुति के साथ मशाल जलाकर किया गया। 27 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष जी नेमा विशिष्ठ अतिथि के रूप में अभिषेक अग्रवाल उपस्थित हुए । तत्पश्चात आज के कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक कर उनका स्वागत करते हुए आज के इस वार्षिक खेल महोत्सव को आगे बढ़ाया। साथ ही विद्यालय में पालकों एवं नगर के गणमान्य नागरिको की भी सक्रिय उपस्थति रही ।
विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल गतिविधियों में अनेक प्रकार की खेल गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है जो कि हमें आज के समय के खेल के साथ-साथ पुराने खेलों को भी सामने लाएगा। विद्यालय में अयोजित हुई खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों में बड़े ही उत्साह से भाग लेते हुए अपनी सहभागिता को बताया है साथ ही उनकी तैयारियां पूर्व समय से ही शुरू कर दी थी।
विद्यालय में आयोजित यह त्रिदिवसीय खेल महोत्सव तीन स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें आज प्रथम दिवस में नर्सरी से क्लास 5th तक के स्पोर्ट्स आयोजित किए गए। आज के इन स्पोर्ट्स के पश्चात विनर्स को मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया साथ ही रक्षबंधन, दिवाली इत्यादि त्योहारी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जितने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कार एवम सर्टिफिकेट से सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय निर्देशक चेतन लूनावत, नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक श्री आशीष नेमा जी, एवं श्री अभिषेक अग्रवाल जी, ने सभी जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए ।प्राचार्या श्रीमति रोशनी जैन, कोऑर्डिनेटर सुशांत जोशी एवम समस्त बी एस एल परिवार ने अपना सहयोग देते हुए आगे के कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।