साधना एक्सप्रेस रीवा शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति  इस वर्ष भी आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि आयोजन की तैयारी प्रारंभ होने के प्रथम चरण में विगत दिवस कोर कमेटी की उपस्थिति में उत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया I जिसमें आगामी महाशिवरात्रि के आयोजन के विषय में कई नए निर्णय, नयी योजनाओं की समीक्षा की गयी |साथ ही इस वर्ष महाशिवरात्रि बारात के दिन परिधान कोड का निर्णय लिया गया जो कि सफेद कुर्ता और लाल उपन्ना के रूप में होगा I 

उक्त बैठक में शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति कोर कमेटी के सदस्य मनीष गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, प्रतीक मिश्रा, राजेन्द्र निगम, सुमित गुप्ता, प्रतीक पाण्डेय, निक्की मोदनवाल,रमाकांत पुरवार,प्रिंस पुरवार, मोहित अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, समीर शुक्ला, अंशुमान गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित कमेटी के सभी सम्मानीय बंधु उपस्थित रहे ।