पन्ना I अजयगढ़ जनपद के अंदर कार्य कर रही संस्था अरुणोदय संस्थान NGO के द्वारा आज पौधे वितरित का कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें चयनित किसानों को पौधे वितरित किए गए जिसमें नींबू,आम,आंवला,अमरूद के पौधे शामिल है अरुणोदय संस्थान के फील्ड मैनेजर रूबल पांडेय द्वारा बताया गया कि हमारे NGO द्वारा लगातार पूरे छेत्र में सामाजिक कार्य किए जा रहे है जिसमें भूमि सुधार,जैविक खेती,फल बगीचा,गहरीकरण, दोहे,किसानों को खाद बनवाना,मल्टीलेयर, किचिन गार्डन, उच्चतम किस्म के बीज उपलब्ध कराना, आजीविका को बढ़ाना ,महिला सशक्तिकरण प्रमुख कार्य है उसी के अनुरूप आज पौधे वितरित किए गए जिससे लाभार्थी किसानो ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया आज के पौधे वितरण के कार्यक्रम में बिहार से आई अरुणोदय संस्थान में कार्यरत टीम लीडर नेहा रॉय CRP गीता कुशवाहा बाबू कुशवाहा एवं सभी चयनित किसान उपस्थित रहे।