साधना एक्सप्रेस रीवा- 16 अगस्त! स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी एवं आपातकाल के दौर में लोकतंत्र की हिफाज़त में मीसा कानून के तहत 18 माह 6 दिन जेल में निरुद्ध रहने वाले बेमाफी के मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया! मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री आदरणीय प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर रीवा कलेक्टर डॉ प्रतिभा पाल, पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन महेंद्र सिंह सिकरवार, पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ संजय सोनवणे, एस. डी. एम. रीवा वैशाली जैन, ए. डी. एम. रीवा सपना त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि- "मैने अपने जीवन के 68 वर्षो में 51 वर्ष समूचे समाज के लिए इसलिए समर्पित नही किया कि कभी मुझे सम्मान मिले, बल्कि इसलिए कि समाज की सेवा करना मैने अपना फर्ज समझा! मीसा में बंद हुए तो इसलिए नहीं की भविष्य में पेंशन मिले बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे लगा कि आपातकाल के उस भयावह दौर में लोकतंत्र खतरे में है, तो मुझे भी लोकतंत्र बचाने के महायज्ञ में अपनी आहुति देनी है।

आपातकाल की तानाशाही के परिणामस्वरूप जब प्रेस में सेंसरशिप लगा दी गयी, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की झुग्गी झोंपड़ियाँ नष्ट की गयी, जब लोगों को जेल का डर दिखा कर खौफ़ पैदा करने का कार्य किया जाने लगा तब मेरे मन में भी आक्रोश के बीज प्रस्फुटित हुए और मैने इंकलाबी तेवर दिखा कर अपनी गिरफ्तारी दी! और जेल के अंदर ना तो कभी माफी मांगी और ना ही कभी पैरोल पर छूटे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जो ये सम्मान प्रदान किया गया इसके लिए मै शासन व प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ। जिन्होंने आपातकाल के 49 वर्ष बाद भी लोकतंत्र की हिफाज़त में दिए गए हमारे योगदान का मूल्यांकन किया।

विदित हो कि सुभाष श्रीवास्तव को मीसाबंदी के रूप में पूर्व में भी कई बार सम्मान प्रदान किया गया है! 25 जून 2005 को तात्कालीन मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर द्वारा, 15 अगस्त 2008 को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित मुख्य समारोह में तात्कालीन प्रभारी मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह द्वारा एवं 25 जून 2019 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी ताम्रपत्र प्रदान करके अपर कलेक्टर इला तिवारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। 

स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव को यह सम्मान प्रदान किए जाने पर जिन लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उनमें प्रमुख रूप से मीसाबंदी रामायण पटेल, बद्री तिवारी लोकगीत गायिका मणिमाला सिंह, निवर्तमान पार्षद शिवदत्त पांडेय, कॉ.लालमणि त्रिपाठी, समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, अधिवक्ता विनोद भट्ट, सरगम रीति पांडेय, कहानीकार विवेक द्विवेदी, महिला नेत्री विमलेश मिश्रा, वशिष्ठ मुनि शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, रमाकांत पुरवार, धर्मेंद्र मिश्रा, सुजीत द्विवेदी, आर.के. साहू, शायर रफीक रिवानी, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, रामलखन केवट जलेश, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, समाजसेवी सुरेश विश्नोई, मोहम्मद फारूक खान, समाजवादी नेता नत्थू लाल सेन, सुबोध पांडेय, सचिन तिवारी, वर्धमान निगम, शोभनाथ गुप्ता, अमित सिंह, आर. के. त्रिपाठी, अभिनव सिंह बघेल, सुरेंद्र सोंधिया, अरविंद पटेल, रवि शंकर चतुर्वेदी, सचिन तिवारी बॉबी, राजू बर्गीस, अनिल निगम, सरोज सोनी, अनीता निगम, साक्षी विवेक अम्बेडकर, शालिनी आशीष निगम, देव कुमार पांडेय, सुभाष कुशवाहा, संजय शुक्ला, अमर मिश्रा, जयकृष्ण मालवीय, अनिल सागर, तेज प्रताप सिंह सेंगर, अर्जुन सिंह, योगेश वर्मा, अरविंद पटेल, अजीत सिंह, कविता सिंह, रामानुज तिवारी, साकेत श्रीवास्तव, राजराखन पटेल, ज्योत्सना श्रीवास्तव, हिमांशी श्रीवास्तव, शुभम शर्मा एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव आदि शामिल है।