साधना एक्सप्रेस / रीवा शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरदी परिसर में स्थित पेंटियम प्वाइंट कॉलेज आफ मैनेजमेंट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मातृ शक्ति बंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है किंतु इस वर्ष महाशिवरात्रि होने के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था।इसी संदर्भ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मातृशक्ति वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ।आज के इस कार्यक्रम में रीवा शहर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मात्र शक्तियों को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में मुख्य रूप से सुषमा त्रिपाठी समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित हुई, प्रोफेसर नविता श्रीवास्तव उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, डॉ ज्योति सिंह चिकित्सा के क्षेत्र में,निशा मिश्रा कानून व्यवस्था के क्षेत्र में,डॉ सविता शुक्ला एवं डॉ अर्चना पटेल को महाविद्यालय के प्रति विशेष योगदान के लिए शाल एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रबंधन के छात्र -छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर पोस्टर तथा पीपीटी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में उपस्थित महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बी एन त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय ग्रंथों में कहा गया है 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः' अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं।महिलाएं समाज,राष्ट्र और सृष्टि की सृजनकर्ता हैं। हम एक दिन क्या पूरे वर्ष भी महिलाओं के लिए आयोजन करें तो कम हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का सम्मान करना और उन्हें देश एवं समाज के निर्माण में इसी तरह अपना योगदान देते रहने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर था महाविद्यालय परिवार ऐसी श्रेष्ठ शक्तियों का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी,पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला,पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट से डॉ मोना तिवारी,महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक जितेंद्र सिंह परिहार,मनोज गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश तिवारी,सुनील तिवारी,प्रतिज्ञा शर्मा,जय प्रकाश सोनी,पंकज पटेल,के सी त्रिपाठी,अंकुर फाटक आदि प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक तथा पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी छात्र उपस्थित रहे।