सैफ अली खान के स्वास्थ्य पर बोले कुणाल खेमू, कहा.....
जनवरी महीने में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक्टर को कई चोटें आई थीं. उनकी रीढ़ की हड़्डी की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा भी निकाला था. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौटे थे. वहीं अब एक्टर कुणाल खेमू ने अपने साले सैफ पर हुए हमले को लेकर बात की है.
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साले सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हिंसक हमले को याद किया और कहा कि उस समय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज सैफ की सुरक्षा और भलाई थी. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें सुबह 6 बजे कॉल करके पूरी घटना के बारे में बताया गया था, और जब वे अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे, तो अपनी पत्नी सोहा अली खान को यह बताना उनके लिए कितना अजीब एक्सपीरिंयस था.
सैफ का ठीक होना एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी
कुणाल ने कहा, "आप जानते हैं, ईमानदारी से कहूं तो, पहली बात यह थी कि क्या वह (सैफ अली खान) ठीक हैं? और एक बार जब हमें पता चला कि वह ठीक हैं और वह खतरे से बाहर हैं, तो फिर किसी भी बक-बक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि यही एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी."
उन्होंने कहा कि सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है, कुणाल ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर की गई पूरी टिप्पणी, सैफ ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में दी है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे सबसे अच्छे तरीके से रखा है, मैं इसमें शब्द भी नहीं जोड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि हर चीज का हिसाब-किताब कर लिया गया है और जब बात आती है तो जवाब दिया जाता है."
कुणाल को सैफ पर हुए हमले का कैसे पता चला था?
कलयुग अभिनेता ने ये भी बताया कि उन्हें इस घटना का कैसे पता चला था. उन्होंने कहा, "मैं लगभग 6 बजे एक कॉल के लिए उठा, और कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, यह घटना हुई है और वह अस्पताल में है, और उनकी सर्जरी होने वाली है, और उन्हें चाकू मार दिया गया है."
कुणाल ने आगे कहा, “ यह बहुत अजीब है कि डर कैसे काम करता है, मुझे यह बात उन्हें (सोहा अली खान) बतानी पड़ी. हम अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रहे थे और आपके पास बस यही जानकारी थी और कुछ नहीं. तो इसे कैसे समझा जाए, क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? तब मैंने कहा कि हमें वहां जाने की जरूरत है, और तभी धीरे-धीरे हमने पता लगाना शुरू किया कि क्या हुआ था.''
सैफ की सलामती के लिए दुआ कर रहा था पूरा परिवार
कुणाल ने बताया कि पूरा परिवार सैफ की हेल्थ को लेकर टेंशन में था और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था. उन्होंने कहा, "उसके बाद, हर किसी की सबसे बड़ी प्रार्थना थी, हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. और एक बार जब यह हो गया, तो हम इससे संतुष्ट थे."