उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीषण हादसे में दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बेकाबू कार हाइवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से टक्कर मार दिया था. यह टक्कर इतना तेज था कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में सवार दंपत्ति समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल महिला और बच्चे कोमंडलीय अस्पताल, खागा पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक घायलों और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक झांसी जिले के दीनदयाल नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य की मौत हो गई थी. इसके बाद उनके पिता रामकुमार भार्गव (55), मां कमलेश भार्गव (50), जीजा पराग चौबे (50) पत्नी चारू (35), 12 वर्षीय भतीजा काश्विक और ड्राइवर शुभम (35) अर्टिगा से आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे.

हादसे के बाद हुआ तेज धमाका
शनिवार को भोर में करीब 5 बजे उनकी गाड़ी खागा कोतवाली के प्रयागराज कानपुर हाईवे पर सुजानीपुर चौराहा से गुजर रही थी. इसी दौरान हनुमान मंदिर के सामने कार हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. इसके बाद एक तेज धमाका हुआ. फिर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

मौके से वाहन ड्राइवर फरार
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डंफर का ड्राइवर मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. फिर पुलिस ने घटनास्थल से सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल, खागा ले गई, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार और उनकी पत्नी कमलेश, शुभम और पराग को मृत घोषित कर दिया. वहीं आदित्य की पत्नी चारु और भतीजे कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज हो रहा है.

नदी में डूबने से आदित्य की मौत
बता दें कि मृतक रामकुमार का बेटा आदित्य 14 अप्रैल को एमपी के ओंकारेश्वर में नहाते समय घहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. तलाश के दौरान नदी से 17 अप्रैल को उसका शव मिला था.