दिल्ली-NCR का मौसम तेजी से बदल रहा है. होली से पहले में गर्मी का एहसास होने लगा है. अभी कुछ दिनों पहले तक जहां शीतलहर चल रही थी. वहीं, अब तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक तरफ जहां उत्तर भारत के कई राज्यों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को दिल्ली-NCR के अधिकतर इलाकों का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. इन इलाकों में दिन में तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, तो देर रात और सुबह तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

होली पर बारिश का अलर्ट
दिल्ली के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है. 12 और 13 मार्च को लेकर मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना जारी की है. वहीं, दिल्ली-NCR में फिलहाल तीन दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में होली के मौके पर यानी 14 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इसके बाद दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो जाएगा.

दिल्ली-NCR के तापमान में वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च को दिल्ली-NCR के अधिकतर इलाकों का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. इन इलाकों में दिन में तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, तो देर रात और सुबह तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

13 मार्च हो छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में 11 और 12 मार्च को दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती है. इन दोनों दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में 13 मार्च को दिन भर काले बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तेज बिजली भी कड़क सकती है. इस दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गाजियाबाद में दो दिन होगी बारिश
इसके अलावा दिल्ली-NCR के अधिकतर हिस्सों में होली के एक दिन आगे-पीछे बारिश की संभावना है. गाजियाबाद में 13 और 14 मार्च को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया है. वहीं, गुरुग्राम में होली एक एक दिन बाद यानी 15 तारीख को बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन दिनों ही इलाकों में 11 मार्च से 15 तक आसमान में बादल छाए रहेंगे.