साधना एक्सप्रेस रीवा। शहर में स्थित बीड़ा-सेमरिया रोड पर पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज के करहिया परिसर में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा रीवा यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में यातायात शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से अनिमा शर्मा यातायात थाना प्रभारी रीवा महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक यस के त्रिपाठी, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला,पेंटियम प्वाइंट कॉलेज आफ मैनेजमेंट की प्राचार्या डॉ मोना तिवारी,सुबेदार अंजली गुप्ता,सुबेदार सुगम चतुर्वेदी उपस्थित रहे। इस शिविर की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपोत्सव के साथ प्रारंभ हुई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की परंपरा अनुसार पौधा भेंट कर किया गया।महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने और उनके फायदे बताए।सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी। यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। तिराहों-चौराहों पर हरी और लाल बत्ती का विशेष ध्यान रखें। वाहन चलाते समय नशा न करें।सुबेदार सुगम चतुर्वेदी ने कहा कि कार में सीटबेल्ट,बाइक पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क पर बने सभी यातायात प्रतीक चिह्नों का पालन करें। शिविर में मुख्य रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक मनोज गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,डॉ सविता शुक्ला,डॉ अर्चना पटेल,गिरीश भाई पटेल,राहुल चतुर्वेदी,सुनील तिवारी आदि प्राध्यापक सहायक अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे, साथ ही सभी विभागों के छात्रों ने भी इस शिविर का लाभ उठाया।