साधना एक्सप्रेस पन्ना विधानसभा चुनाव के चंद महीने ही बचे हैं इस पर पन्ना विधानसभा से  विधायक और कैबिनेट खनिज एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी हर पंचायत में दौरे कर रहे है जिसमें अजयगढ़ जनपद छेत्र में लोंगो का कहना है मंत्री जी पन्ना विधानसभा के पहले ऐसे विधायक हैं जो अजयगढ़ जनपद में इतने दौरे कर चुके है जिसकी गिनती करना मुश्किल है छेत्र के लोगों का कहना है कि कोई भी कार्यक्रम में जब उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो वो हर संभव आते है और यदि किसी के घर में कोई दुर्घटना हो जाये तो मंत्री जी उनके घर अपनी संवेदना प्रकट करने जरूर पहुंचते हैं और हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं जिससे उनकी लोकप्रियता छेत्र में बढ़ती जा रही है उनके कामों और विकाश के कार्यो से पन्ना विधानसभा में उन्हें विकाश पुरुष के नाम से जाने जाना लगा है