जबलपुर अनु आनंद आश्रय फाउंडेशन की ओर से शनिवार के दिन ज़रूरतमंदों और असहायों के बीच 200 कंबल बाँटे गए ।  कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष सी ललिता अनु आनंद , अर्पिता पॉल कियास मेकओवर अकैडमी , ममता शर्मा ब्यूटी जोन , रेणु वर्मा रेणु ब्यूटी पार्लर , संध्या सिंह क्रिस्टल शाइन ब्यूटी , विधि गाला & विशाखा मक्कड़ विवा डिज़ाइनर बुटीक , रितु गर्ग साइन गोल्ड ब्यूटी , एम एस शर्मा शुभि मेकओवर , शालू आनंद, अभिषेक दूबे , अंश पांडेय  आदि उपस्थित रहे ।