“पाइपलाइन में 70 IPOs: ₹1.60 लाख करोड़ तक की निधि-उम्मीद, बाजार में उत्साह लौटा”

चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 70 कंपनियों ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा जमा कराया है। जबकि जनवरी से कुल 120 कंपनियों ने मसौदा जमा कराया है। यह सभी मिलकर 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाएंगी। कंपनियों को मसौदा जमा कराने के एक साल के भीतर आईपीओ लाना होता है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी के मुताबिक, अप्रैल में 24 कंपनियों ने मसौदा जमा कराया। मई में 17, जून में 18 और जुलाई में 14 ने मसौदा जमा कराया। मीशो 4,250 करोड़, पाइन लैब 6,000 करोड़, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड 10,000 करोड़ और क्रेडिला 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस साल 26 कंपनियों ने बाजार से 48,234 करोड़ जुटाए हैं।
17.77 करोड़ के एवज में कंपनी को मिला 8,220 करोड़
गुजरात की क्रायोजनिक ओजीएस के इश्यू में निवेशकों ने 8,220 करोड़ रुपये की बोली लगाई है जबकि कंपनी को केवल 17.77 करोड़ जुटाने थे। कंपनी ने 37.80 लाख शेयर जारी किए, इसके एवज में 175 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। क्रायोजनिक ओजीएस का आईपीओ तीन जुलाई से सात जुलाई तक खुला था।
क्राईजैक : 15% ज्यादा भाव पर सूचीबद्ध
क्राईजैक का शेयर बुधवार को एक्सचेंज पर इश्यू भाव 245 की तुलना में 15 फीसदी बढ़कर 280 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने 860 करोड़ जुटाए हैं। स्मार्टवर्क 387 से 407 रुपये के भाव पर बृहस्पतिवार को बाजार में उतरेगी। एंथम बायोसाइंसेस 540-570 रुपये के भाव पर 14 जुलाई को बाजार में उतरेगी।
एसएमपीपी 4,000 करोड़ जुटाएगी
रक्षा उपकरणों से संबंधित कारोबार में शामिल एसएमपीपी 4,000 करोड़ जुटाएगी। कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी डॉ. शिव चंद कंसल ने कहा, हमें भारतीय सेना 300 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। कंपनी सेना को 27,700 बुलेटप्रूफ जैकेट्स और 11,700 आधुनिक बैलिस्टिक हेलमेट्स की आपूर्ति करेगी।