आकाश दीप को घर से मिली प्रोत्साहन भेंट, मां‑बहन बोले – “बस ऐसे ही कमाल करते रहो”
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप के परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उनकी मां को उम्मीद है कि उनका बेटा मैच में फिर से 10 विकेट लेगा। आकाश दीप के परिवार वालों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उम्मीद जताई कि लॉर्ड्स में वह एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत 336 रनों की विशाल जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल रहा।
बहन अखंड ज्योति ने कही यह बात
घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह को समर्पित किया था। अब लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अखंड ज्योति ने कहा, 'आकाश ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की है। मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। उसने वाकई पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वह सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा है लेकिन तब भी वह मेरा ख्याल रखता है। जब मैं लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रही थी और वह (आकाश दीप) यहां था, तो वह मुझे देखने के लिए रोजाना अस्पताल आता था।' उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश ने उन्हें फोन किया था। लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले अपने भाई को भेजे संदेश में अखंड ज्योति सिंह ने कहा, 'ऐसे ही प्रदर्शन करते रहो'।
आकाश दीप को मां ने दिया आशीर्वाद
मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप की मां लडुमा देवी ने कहा कि आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पति शिक्षक थे और वह आकाश को क्रिकेट न खेलने के लिए कहते थे, लेकिन आकाश सबसे छुपाकर क्रिकेट खेलता था। अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए लडुमा देवी ने कहा, 'ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो।'
जीजा नितेश ने कही यह बात
आकाश दीप के जीजा नितेश कुमार सिंह ने कहा, 'आकाश दीप मेरे बहुत करीब है और वह मुझसे लगभग हर बात साझा करता था। वह पढ़ाई में होशियार था। उसका झुकाव क्रिकेट की ओर था और वह इसके प्रति समर्पित था। वह जहां भी खेलता हर जगह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता। उसके प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन टीम इंडिया में हुआ।' सिंह ने यह भी उम्मीद जताई कि आकाशदीप लॉर्ड्स में होने वाले आगामी टेस्ट मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आकाश ने किया था खुलासा
आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट के बाद चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। उन्होंने अपने यादगार प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया था। भावुक आकाश दीप ने कहा था, 'जब भी मेरे हाथ में गेंद होती, तो मेरे दिमाग में उसकी (बहन अखंड ज्योति सिंह) तस्वीर आती है। वह कैंसर से जूझ रही है। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और इससे उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी।'