अब्राहम लिंकन के वंश से जुड़े हैं टॉम हैंक्स, परिवार का गहरा इतिहास आया सामने
टॉम हैंक्स हॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें निर्माता, लेखक और निर्देशक के तौर पर भी पहचाना जाता है। अभिनेता अपनी शनदार हास्य और नाटकीय भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। इतना ही नहीं एक्टर को एक अमेरिकी सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में भी माना जाता है। आज 9 जुलाई को टॉम हैंक्स अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानेंगे कि आखिर किन बातों के लिए फेमस हैं अभिनेता। चलिए जानते हैं।
भावनात्मक किरदारों से बनाई अनोखी पहचान
टॉम हैंक्स को अपनी फिल्मों में किरदारों को भावनाओं और संवेदनाओं के जरिए परदे पर जीवंत करने के लिए जाना जाता है। अभिनेता द्वारा निभाई गई भूमिकाओं में ऐसी सच्चाई और सहजता होती है, जो दर्शकों को अपने साथ जोड़ लेती है। चाहे वह एक ‘फॉरेस्ट गंप’ में एक सीधा साधा इंसान हो, या ‘कास्ट अवे’ फिल्मे में समुद्र में फंसा अकेला इंसान हो। इसके अलावा टॉम हैंक्स को कॉमेडी, एडवेंचरस, थ्रिलर फिल्मों में जबरदस्त भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
टॉम हैंक्स के नाम पर रखा गया उपग्रह का नाम
साल 1995 में अमेरिकी डॉक्यूड्रामा फिल्म ‘अपोलो 13’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाई थी। अभिनेता के सम्मान में नासा ने 1996 में खोजे गए एक उपग्रह का नाम '12818 टॉमहैंक्स' रखा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही आपको बताते चलें कि अभिनेता को बचपन में अंतरिक्ष यात्री बनने की इच्छा थी, लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि उनमें गणित का ज्ञान नहीं है।
लगातार दो बार ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड
टॉम हैंक्स उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने लगातार दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता। अभिनेता को सबसे पहला ऑस्कर साल 1993 में 'फिलाडेल्फिया' फिल्म के लिए मिला, जिसमें उन्होंने एड्स से बीमार एक वकील की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा टॉम हैंक्स को 1994 में दूसरा ऑस्कर 'फॉरेस्ट गंप' के लिए मिला, जिसमें उन्होंने एक बहुत ही सीधे इंसान की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि 'फॉरेस्ट गंप' फिल्म का ही रीमेक बॉलीवुड में 'लाल सिंह चढ्डा' नाम से है, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
दुनियाभर के टाइपराइटर रखने का अनोखा शौक
टॉम हैंक्स को एक अनोखा शौक है, उन्हें दुनिया की यात्रा करने के दौरान टाइपराइटर इकट्ठा करना बहुत पसंद है, उन्होंने दुनिया भर से 80 से ज्यादा टाइपराइटर खरीदे हैं, जो लगभग हर ब्रांड और मॉडल के हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार से आते हैं टॉम हैंक्स
टॉम हैंक्स अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के दूर के तीसरे चचेरे भाई हैं। अभिनेता के पूर्वज जॉन हैंक्स और उनकी पत्नी कैथरीन थे, जो अब्राहम लिंकन के परदादा-परदादी थे। यह बताता है कि टॉम हैंक्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के ही पीढी के हैं।