करेली आज दो मई को जबलपुर के समदड़िया मॉल मे आयोजित वडिंग डिजाइनर शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम  मे करेली नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप ममार मुख्य अतिथि होंगे वही विशिष्ट अतिथि धनंजय पटैल जिला पंचायत सदस्य, राजीव जैन टीनू उन्नत कृषक, भूषण पटैल पुलिस वाला पत्रिका ब्यूरो  वरिष्ठ पत्रकार आशीष नेमा  अतिथि होंगे वही जबलपुर से निशा केशवानी, टीनू केशवानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी  वडिंग डिजाइनर सीजन फोर कार्यक्रम की डायरेक्टर पल्लवी दत्ता ने बताया

 जबलपुर शहर के इतिहास मे सबसे बड़ा फैशन शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम समदड़िया मॉल मे दो मई को शाम 4 बजे होने जा रहा हैं इस आयोजन मे प्रदेश की डिजाइनर भिन्न भिन्न प्रकार के कपड़ो का प्रदर्शन करेंगे साथ ही देश के जानेमाने सिंगर आयोजन मे चार चाँद लगाने मुंबई से आ रहे हैं वडिंग डिजाइनर शो सीजन 4 जो की 2 मई को होने जा रहा है तीन सीजन पहले हो चुके हैं बहुत ही सक्सेसफुली हो चुके हैं  अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए  शहर के सभी कलाकारों को एक मंच मिला हैं