करेली। रघुकुल शिरोमणि, सनातन कुल आराध्य देव भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा की तैयारी जारी है। रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था। श्रीराम प्राकट्योत्सव के पावन पर्व पर श्री नव युवक वानर सेना समिति एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली द्वारा श्रीराम नवमी पर प्रतिवर्षानुसार निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा इस वर्ष भी 6 अप्रेल 2025 को निकाली जावेगी। यात्रा श्रीराम मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर बरमान चौराहा, इमलिया रोड, शिव शक्ति चौक, पिछली सड़क, पुरानी गल्ला मंडी, निरंजन चौक, मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर में संपन्न होगी जहां रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विविध प्रदर्शन किये जावेगे राम नवमी की शोभायात्रा में अश्व, बग्घी में श्रीराम दरबार की झांकी, नागपुर महाराष्ट्र की शिवगर्जना नगाड़ा टीम, कौडिया अखाडा, पिपरिया अखाडा, ढ़ोल, श्रीराम की मनोहारी प्रतिमा, बैतूल का आदिवासी नृत्य, महिलाये, पुरूष धर्मावलंबी, प्रसाद वाहन शामिल रहेंगे। आयोजक श्री नव युवक वानर सेना समिति एवं सकल सनातन हिंदु समाज करेली ने सभी से श्रीराम मंदिर 4 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।