फैशन शो मै रेम्प पर उतरी आदिवासी महिलाये
इंदौर: इंदौर के गांधी हाल में मंगलवार को आदिवासी संस्कृति और कलात्मक का अंगूठा आयोजन किया गया कही सडियो की सुंदरता ने मन छू लिया तो कही आभूषण से सजी भागोरिया नृत्य दिखाई दिया आदिवासी लोग चित्र कला का प्रदर्शन करते हुए आदिवासी महिलाएं रेम्प पर उतरी और कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर सैकड़ो लोग शामिल हुए कार्यक्रम मै मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी ने कई आर्टिस्ट का मेकअप किया फैशन शो का मुख्य उद्देश्य आदिवासी अंचलों की परंपराओं और संस्कृति को दर्शकों से रूबरू कराना था राष्ट्रीय स्तर पर मेकअप कर चुकी दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित इंदौर की अनामिका सितलानी को विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.