कालेधन के सरगना पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, परिवार से भी होगी पूछताछ
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की काली कमाई के मामले में केंद्र सरकार की अन्य जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, ब्लैकमनी किंग सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौड़ के ठिकानों पर मिले करीब 23 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो से ज्यादा सोने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब ईडी इस मामले में परिवार से भी पूछताछ करेगी।
ईडी ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की। हालांकि, इससे पहले डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। डीआरआई ने सोने के बिस्किट के मामले में आयकर विभाग से जानकारी मांगी थी। जिसके बाद तीनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौड़ के ठिकानों से मिली जानकारी साझा की।
सौरभ शर्मा ने अरबों रुपए की संपत्ति कैसे अर्जित की?
ईडी अब इस दिशा में जांच करेगी कि संपत्ति कैसे और कहां से अर्जित की गई। दूसरे देशों के साथ पैसों का कोई अवैध लेन-देन तो नहीं हुआ है।
55 किलो सोने के साथ अरबों की संपत्ति जब्त
परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल के ठिकानों से लोकायुक्त ने 8.50 करोड़ नकद, घर के फर्श से 245 किलो चांदी, 67 संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, 50 लाख का सोना और हीरे, 4 एसयूवी और 7 नोट गिनने वाली मशीनें बरामद की थीं। इसके अलावा आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरा जंगल से एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा कार से 15 लाख नकद और 55 किलो सोना जब्त किया था। जंगल में मिली लावारिस इनोवा क्रिस्टा कार पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के साथी चेतन गौर की थी।