साधना एक्सप्रेस रीवा- 07 अक्टूबर! तुलसी साहित्य अकादमी ने रीवा के युवा कवि एवं समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को उत्कृष्ट साहित्य सेवा हेतु कटनी में आयोजित साहित्यिक अनुष्ठान में सम्मानित किया! सिद्धार्थ को यह सम्मान तुलसी साहित्य अकादमी, जबलपुर संभाग की संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रतिभा पटेल, वरिष्ठ राजनेता अशोक विश्वकर्मा एवं मैहर की प्रतिष्ठित साहित्यकार मधु जैन ने प्रदान किया!

उक्त आशय की जानकारी युवा कवि अभिनव सिंह बघेल ने आज यहां पर जारी अपनी एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में दी है! 

श्री बघेल ने अपनी विज्ञप्ति में आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में अन्य जो कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहे उनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ कवि सुरेश सौरभ पन्ना, कवयित्री प्रमिला किरण इटारसी, मधु जैन मैहर, सानू राय कटनी आदि शामिल है!

विदित हो कि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने तीन वर्ष की अल्प आयु से काव्य पाठ करना प्रारंभ किया था और अपने साहित्यिक गुरु सुभाष श्रीवास्तव के साथ 26 वर्षों में पूरे देश भर में साहित्यिक यात्राएं की! स्वयं भी साहित्यिक आयोजन किये! कवि सम्मेलन एवं कवि गोष्ठियां आहुत की और कोरोना काल में जब ऑफलाइन कार्यक्रम नही हो रहे थे तब 200 दिन लगातार अपने फ़ेसबुक पेज शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव में कवियों शायरों को आमंत्रित किया ताकि साहित्यिक गतिविधियों में विराम ना लगे!

सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने पर समाजसेवा एवं साहित्य जगत के जिन महत्वपूर्ण लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उनमें प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद के उप निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव, संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, विकासखंड समन्वयक रीवा अमित अवस्थी, समाजसेवी शोभनाथ गुप्ता, सुरेश विश्नोई, विक्रांत द्विवेदी, कौशलेश मिश्रा, संकल्प परौहा, शशि मिश्रा, सुजीत द्विवेदी, लईक खान, वरिष्ठ समालोचक डॉ चंद्रिका चंद्र, वरिष्ठ रचनाकार गिरिजा शंकर शुक्ल गिरीश, वरिष्ठ साहित्यकार एवं सिद्धार्थ के गुरु सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ कवि दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ला, वरिष्ठ साहित्यकार जगजीवन लाल तिवारी, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, रामलखन केवट जलेश, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, अनिल अयान, जानकी प्रसाद पांडेय, साकेत श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, अनिल सागर, दिप्तेश तिवारी, शिवांशु तिवारी एवं हिमांशु तिवारी आदि शामिल है!