पथरी के क्रिकेटर अजीत कुमार चौधरी का चयन गुजरात गोरिल्ला टीम में, पूर्व सरपंच ने की तारीफ
साधना एक्सप्रेस रीवा/ सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरी के होनहार युवा खिलाड़ी "अजीत कुमार चौधरी" पिता पन्नालाल चौधरी बैकुंठपुर नगर परिषद में पंप चालक का क्रिकेट टीम गुजरात गोरिल्ला (उत्तराखंड लीग) में चयन होने पर पथरी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रीवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र रामखेलावन निरत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l साथ ही उनका चयन होने से पथरी एवं आसपास के गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है l