दिल्ली से रविवार को चलने वाली बरौनी हमसफर और जबलपुर सुपरफास्ट आज होगी रवाना

सोमवार को भी रेलवे यात्रियों की परेशानी बनी रही। दिल्ली आने वाली 60 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रविवार को चलने वाली नई दिल्ली-बरौनी हमसफर क्लोन एक्सप्रेस सोमवार पूर्वाह्न 11.30 बजे और हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे रवाना होगी।वहीं, आज सोमवार का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, आइजीआइ एयरपोर्ट पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर 200 मीटर (सुबह 5.30 बजे) रिकॉर्ड किया गया है।